योगदा सत्संग सोयाइटी ऑफ इंडिया का पुस्तक मेला 19 से 23 जून, 2023 तक योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शिमला में गेयटी थियेटर के टैवर्न हॉल में 19 से 23 जून, 2023 तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले का आयोजन 19 जून, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे संस्था के वरि-ुनवजयठ सन्यासी स्वामी कृ-ुनवजयणानन्दगिरी जी करेंगे।
पुस्तक मेले में संस्था के प्रकाशन, साहित्य एवम् ईश्वर भक्ति सम्बन्धि वस्तुएं बिक्री हेतु उपलब्ध हांेगी तथा पुस्तकों पर 25 प्रतिशत तथा सी0डी0 और डी0वी0डी0 पर 50 प्रतिशत तक की भी छूट दी जाएगी। पुस्तक मेला प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परमहन्स योगानन्द जी द्वारा लिखी गई विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी“ को विश्व की प्रमुख आध्यात्मिक पुस्तकों में गिना जाता है।
इसका अनुवाद विश्वभर की 45 भा-ुनवजयााओं तथा भारत की 15 भा-ुनवजयााओं में हो चुका है। इस मेले के दौरान योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया की सदस्यता प्राप्त करने हेतु सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए आवेदक को संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले फॉर्म को भरना होगा। सदस्यता लेने के उपरान्त आवेदकों को प्रतिमाह पत्राचार के माध्यम से संस्था द्वारा आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त आवेदक अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी ध्यान केन्द्र, द रिज़, शिमला में व्यक्तिगत तौर पर आकर भी योग सम्बन्धि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
HP Daily News Bulletin 18/06/2023