खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा प्रदेश में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम व योजनाएं आरंभ की गई हैं। यह विचार आज अतिरिक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग हितेश आजाद ने कालीबाड़ी प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं के लिए कार्य शिविर आयोजित कर उनमें नेतृत्व क्षमता का निर्माण किया जाता है। ग्रामीण युवाओं के लिए ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता, युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर तथा युवा दिवस आयोजित कर प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से युवाओं में सांस्कृतिक चेतना पैदा करने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम के द्वारा युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलता है वही ग्रामीण प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। अनहोनी युवाओं से विभागीय गतिविधियों में सम्मिलित हो कर लाभ प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
लोक नृत्य में युवा मण्डल ठियोग प्रथम स्थान, विकास खण्ड मशोबरा द्वितीय स्थान तथा संध्याकालीन महाविद्यालय शिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत में प्रथम स्थान विकास खण्ड मशोबरा, द्वितीय स्थान विकास खण्ड ठियोग तथा तृतीय स्थान विकास खण्ड चिढ़गांव ने हासिल किया। एकांकी में प्रथम स्थान पर अवध ग्रुप शिमला, तबला वादन में प्रथम स्थान पर प्रियांश तथा बांसुरी में अजय शर्मा प्रथम स्थान व अजीत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। हारमोनियम लाइट में मनोज कुमार ने प्रथम स्थान, संदीप कुमार ने द्वितीय स्थान तथा रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कथक में प्रथम स्थान राधिका, द्वितीय स्थान प्रियंका व तृतीय स्थान रितिका तथा एलोक्यूशन में प्रथम स्थान कुमारी आंचल ने प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पारम्परिक वाद्य संगीत में प्रथम स्थान विकास खण्ड ठियोग तथा द्वितीय स्थान विकास खण्ड रोहडू व शास्त्रीय गायन (सोलो) में प्रथम स्थान अंशुल शर्मा शिमला, द्वितीय स्थान हिना शर्मा/विकेश शर्मा तथा तृतीय स्थान सुनील कुमार ने प्राप्त किया। उन्होंने निर्णायक मण्डल सदस्यों संजय सूद जिला लोक सम्पर्क अधिकारी शिमला, पंडित कश्मीरी लाल, डाॅ. हेत राम व डाॅ. टेक चंद कौल को भी सम्मानित किया।
जिला सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धोटा ने स्वागत संबोधन में शुभकामनाएं दी तथा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देशों के संबंध में बताया। उन्होंने कलाकारों का सांस्कृतिक एवं नाट्य प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बलबीर सिंह, निर्मला चौहान, डाॅ. रविन्द्र बाश्टु, सुनीता शर्मा एवं अन्य कोच उपस्थित थे।