राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2016, शिमला
59वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू बुधवार को की गई। छात्र वर्ग की इस प्रतियोगिता का शुभारंभा जिला शिमला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने किया। उन्होंने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलित कर इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ शिक्षा सह निदेशन प्रीतम सिंह धौटा, नगर परिषद अध्यक्ष राधे श्याम, प्रधानाचार्य डा. बिंदर सामरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोली प्रधानाचार्य प्रेम रौंगटा, नरेंद्र रेटका, विक्रम सेन, शारीरिक शिक्षकों व राज्य मुख्यालय से आए भाग राम हौटा, धर्मपाल, निरंजन मिन्हांस, राजिंदर शर्मा, जय कुमार, अशोक चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चार दिवसीय आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 795 छात्र भाग ले रहे हैं, जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 12 जिलों से और चार छात्रावास की टीमें भाग ले रही है। छात्रावास टीमों में खेल छात्रावास ऊना (युवा सेवाएं एंव खेल विभाग), खेल छात्रावास बिलासपुर (सांई) खेल छात्रावास रोहडू और खेल छात्रावास मतियाना शामिल होंगी।
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी बेहतरीन प्रस्तुती की गई, जिसमें छात्रों ने कई पहाड़ी गानों को गाकर मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। मुख्यातिथि सुरेंद्र रेटका ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन को अपनी ओर से 51 हजार रुपए की नगद धनराशि स्कूल के प्रधानाचार्य को भेंट की और साथ ही इसके अलावा 3 हजार रुपए एनएसएस इकाई और दो हजार रुपए लोक नृत्य टीम को देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलो को भी छाज्ञ जीवन में महत्व दिया जाना चाहिए। वहीं हिमाचल को हराभरा बनाए रखना आज सभी लोगों का उतरदायित्व है, जिसमें छात्रों का बड़ा योगदान है, इस योगदान को बनाए रखने की आवश्यक्ता है।