कीक्ली रिपोर्टर, 28 मई, 2018, शिमला
अन्तरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 2018 शिमला के अवसर पर पूर्व कार्यक्रमों की कड़ी में 28 मई 2018 को कनिष्ठ ग्रुप की अन्तर विद्यालय स्पॉट पैंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय के प्रवक्ता द्वारा यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि अंतर विद्यालय स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के नवीं के छात्र अर्पण चौधरी प्रथम, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार की आठवीं की साक्षी ने द्वितीय तथा सेंट एडवर्ड स्कूल के नवीं के छात्र उत्कर्ष थांटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में शिमला के 30 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया।