कीकली रिपोर्टर, 9 अप्रैल, 2017, शिमला
–एचआईपीएस जुब्बल, तारा हॉल, एडवर्ड और लाल पानी पहुंचे फाइनल में
इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली जा रही इंटर स्कूल शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। आज खेले गए लड़कियों केअंडर-16 मुकाबले में एचआईपीएस जुब्बल ने ऑकलैंड स्कूल को दो सीधे सेटों में हराया जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में ही तारा हॉल ने देवड़ी खनेटी स्कूल को 2-1 से पराजित किया। ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं।
लड़कों के अंडर-16 मुकाबलों में क्वार्टर फाइनल में लालपानी ने एसपीएस खलीनी को 2-0 से, केवी जाखू ने डीएवी लक्कड़ बाजार को 2-1 से, सेंट एडवर्ड ने डीएवी न्यू शिमला को 2-0 से और दयानंद पब्लिक स्कूल ने समरहिल स्कूल को 2-0 से हराया। इसी आयुवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट एडवर्ड ने डीएवी लक्कड़ बाजार को और लालपानी ने दयानंद स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-19 मुकाबले में सेंट एडवर्ड ने बालूगंज स्कूल को 2-0 से जबकि लालपानी ने दयानंद स्कूल को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे और कल ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।