कीक्ली रिपोर्टर, 10 जुलाई, 2018, शिमला
बच्चों की विकास प्रक्रिया मे प्रेक्टिकल मनोरंजन का एहम किरदार-शालिनी ठाकुर प्रधानाचार्य ।
राजधानी के शोघी स्थित ब्रेनी प्ले स्कूल मे नौनिहालों के लिए जादुई शो का आयोजन किया गया । शो के दौरान मशहूर जादूगर एच जी लेह के जादुई ट्रिक्स देख नौनिहाल चहक उठे। लेह के लुक, लिसन एंड लर्न कान्सैप्ट का जादू नौनिहालों को खिलखिलाने के लिए मजबूर कर गया ।
लेह द्वारा प्रस्तुत हैंकी रैबिट व पिंकी वांट्स मिल्क ट्रिक्स ने नौनिहालों के चेहरे पर खुशी बिखेरते हुए उत्साह से सराबोर कर दिया । इस बीच स्कूल शिक्षक वर्ग ने भी जादुई एक्ट देख मनोरंजन से भरे पल बिताए ।
स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी ठाकुर ने कीक्ली से बात करते हुए इस तरह के प्रेक्टिकल मनोरंजन क्रियाओं को बच्चों की विकास प्रक्रिया मे सहयोगी करार देते हुए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक करार दिया । प्रधानाचार्य ने कहा की इस तरह के आयोजन देख कर बच्चों का न केवल मनोरंजन हो पाता है बल्कि बच्चों की मानसिक उन्नति के साथ-साथ स्मरण शक्ति को बलवती होने मे सहयोग प्राप्त होता है । (Click To See All Videos)