राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 29 सितम्बर, 2017, शिमला
माननीय प्रधनमंत्री, नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी अभियान ‘’स्वच्छ भारत’’ जिसकी तीसरी वर्षगांठ ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के रूप में दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2017 तक आयोजित की जा रही है, के दौरान आज एसजेवीएन ने अपने कारपोरेट कार्यालय शक्ति सदन से मल्याना बस स्टैंड, मल्याणा तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया तथा एसजेवीएन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बस स्टैंड की स्वच्छता के लिये श्रमदान दिया I निगम के इस कार्य में ग्राम पंचायत मल्याणा ने भी सहयोग दिया I
एसजेवीएन के ए के चडढा, मुख्य महाप्रबंधक (भूगर्व) ने टीम एसजेवीएन का इस पुनीत कार्य में नेतृत्व किया उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिये किया गया यह श्रमदान राष्ट्रसेवा है I
इस अवसर पर एसजेवीएन के मुख्य महाप्रबंधक, रोमेश कपूर, मुख्य महाप्रबंधक, अमित कुमार मुखर्जी, अपर महाप्रबंधक, डी पी कौशल, ममता चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत मल्याना तथा संदीप ठाकुर उप प्रधान ने भी सहयोग दिया I