राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 मई, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या मंदिर ढली में प्रधानाचार्य वीना चतरांटा की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा की आरशिया वर्मा और सातवीं की आराइश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। कविता पाठ में कक्षा नर्सरी से कर्ण, केजी से दीया, पहली से स्मृति, दूसरी से सीया हर्षित, तृतीय कक्षा से सुरोपम, चौथी कक्षा से निकिता पांचवी कक्षा से विधि शर्मा, छठी से रीक्षित वर्मा, सातवीं से आराइश व वंशिकाय तथा आठवीं कक्षा से चंचल वर्मा और मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर बीआरसीसी मशोबरा लोकेंद्र नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं सीएचटी कमला वर्मा, शांता भाटिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।