
कीक्ली रिपोर्टर, 8 जून, 2018, शिमला
स्मोइया, खुशियों की सौगात, स्वांग मल्टीनेशनल नाट्य की रही धूम तो बिहू और भरतनाट्यम नृत्यों ने भी जमाई धाक ।
आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा शिमला में आयोजित 63 वीं अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य स्पर्धा के तीसरे दिन नृत्य प्रतिभाएं जम कर थिरकीं तो वहीँ नाट्य मंचन प्रतिभाओं ने भी एक से एक नाट्य प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । बाहरी राज्यों से नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बिहू और भरतनाट्यम नृत्य की धूम रही, दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक वर्ग ने कलाकारों के द्वारा पेश की गयी हुनर कला का खूब लुत्फ़ उठाया । भरतनाट्यम प्रस्तुतियाँ खूब सराही गयी ।
लोक नृत्यों में बिहू प्रस्तुतियों को भी खूब सराहना मिली तीसरे दिन 80 से अधिक नृत्य प्रतिभागियों ने मंच पर अपने-अपने हुनर की ताल ठोकी । लड़कियों की नृत्य कला ने न केवल दर्शक बल्कि प्रतियोगिता को जांचने और जीत-हार का निर्णय सुनाने वाले निर्णयकर्ताओं को भी मुश्किल में डाल दिया । गुजरात, उड़ीसा और बंगाल की प्रतिभागियों ने नृत्य के दौरान पेश की जाने वाली भाव भंगिमाएँ दर्शाकर सबका मन मोह लिया ।
उधर कालीबाड़ी हॉल में चल रही नाट्य स्पर्धा में भी दिनभर एक से बढ़कर एक कलाकार मंच पर पहुंचे और नाट्य प्रस्तुत किये । नाट्य मंचन में आज स्मोइया, खुशियों की सौगात के साथ टूटे साये की मूर्ति और स्वांग मल्टीनेशनल नाट्य ने खूब समां बाँधा । वन बचाओ पर्यावरण दृस्टि का सन्देश देते नाट्य प्रस्तुति को भी खूब तालियां मिली तो वहीँ स्वांग मल्टीनेशनल नाट्य में राजा का दरबार में किये गए अभिनय ने सभी को लोट-पोट कर दिया ।
इसी कड़ी में 302 बाइज्जत बरी नाट्य ने भी बेहतर प्रस्तुति देकर मानसिक बीमार आरोपियों पर कानून की ढीली पकड़ को गलत करार देते हुए तीखा तंज किया । तीसरे दिन दिल्ली की तमीशं भट्टाचार्य ने बंगाली फोक डांस प्रस्तुत किया तो वहीँ दिल्ली की ही हिमांशी शर्मा की भरतनाट्यम प्रस्तुति ने भी सबको अचंभित कर दिया । लोक कृष्टि कला केंद्र रंगिया आसाम ने बिहू नृत्य, निष्ठा कश्यप ने गोलपरिया नृत्य, रिमझिम कलिता ने सत्तरिया, जुबली डेका ने बिहू प्रस्तुति पेश की ।
इसी तरह गुजरात से प्रसिता ने भरत नाट्यम, मैसूर से सी कीर्थाना, जैश्री पुणे, ओजस्वी चकोले छत्तीसगढ़, करीना पटेल गुजरात ने भरतनाट्यम, गुजरात से ही प्रियवंदा तिवारी, मेघना वेस्ट बंगाल ने फोक, अयान दत्ता सोलो भिलाई, जयपुर की अदिति ने कत्थक, प्रियंका भरत नाट्यम, विदर्शना, श्रीजा, गोपिका, इस गायत्री, ललिता सुब्रमण्यम ने भरतनाट्यम में ताल ठोकी। इसी के साथ कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ पेश की ।
इसी कड़ी में आज त्तीसरे दिन खुशियों की सौगात जहान्वी कला वृन्द गुजरात, मेहमूद नाट्य एमेच्योर थियेटर ग्रुप गोरखपुर यू पी, स्मोइया ॐ मंच परस्तित्व छिंदवाड़ा एम् पी, टूटे साये की मूर्ति रविन्द्र भारती कल्चरल एसोसिएशन अंगुल उड़ीसा, स्वांग मल्टीनेशनल अनुभूतिसेव समिति शाहजहाँपुर यू पी, 302 बाइज्जत बरी कलिंधिका थियेटर सोसाइटी भुवनेश्वर, हो पाहौम करुंड कला मंच कालाहांडी उड़ीसा ने बेहतर नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया । (See All Videos)
