राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 अक्टूबर, 2015, शिमला
डीएवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर सावड़ा में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एलकेजी से दूसरी कक्षा तक पढऩे वाले छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वन विभाग से सेवानिवृत कार्यालय प्रबंधक गोविंद सिंह चतरांटा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने कायक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया।
इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील गांगटा, महावीर जागटा, प्रदीप छाजटा, सुरजीत भौटा, अनिरूद सूद, अभिभावक सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने मुख्यतिथि का स्वागत व अभिनंदन करने के बाद स्कूल में साल भर की रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों एंव चात्राओं ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कर्ई प्रतिस्पर्दाओं ने बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रौशन किया है।
रंगारंग कार्यक्रम आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक एंव रंगारंग कार्यक्रम के तहत नाटी, भांगड़ा, डांडिया पर नृत्य पेश किए गए। वहीं कार्यक्रम की श्रृंखला में अंग्रजी नाटक व्हेयर इज द पिंक वहेल, काफी पसंद किया गया। इसके अलावा पहाड़ी शटराला और हिंदी एंकाकी की प्रस्तुती भी बेहतरीन रही है। पहाड़ी के तहत शाशुए नहीं चोडऩे जीऊ, रोहड़ू जाणा मेरी आमिए, लागा ढोला रा ढमाका सहित कई नाटियों की प्रस्तुती पर दर्शक नाचने पर मजबूर हो गए।
उत्कृष्ट छात्र किए सम्मानित समारोह के समापन अवसर पर मुख्यतिथि ने अपने भाषण में नैतिक मूल्यों के सरंक्षण व प्रतिभा पर बताया कि वार्षिक कार्यक्रम सभी छात्रों एंव अभिभावकों के लिए अहम होता है। साल भर जिसका इंतजार छात्रों और अभिभावकों को भी रहता है। इसमें स्कूल के प्रत्येक छात्र एंव छात्रा को भाग लेना चाहिए। सार्वजनिक रूप से प्रतिभा के प्रदर्शन को इससे बल मिलता है, उन्होंने साल भर की शैक्षणिक एंव खेलकूद गतिविधियों में अवल रहने वाले छात्र एंव छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा।