राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 सितम्बर, 2016, शिमला
राजकीय दंत्त चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिमला में पब्लिक हैल्थ डेंडिस्ट्री विभाग द्वारा 15 सितम्बर से आयोजित दंत एवं मुख्य स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह संपन्न हो गया। इसका जागरूकता सप्ताह का आयोजन विभाग द्वारा कोलगेट-पामोलिव के संयुक्त सौजन्य से किया। इसमें पब्लिक हैल्थ डेंडिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनय भारद्वाज, सहायक आचार्य डा. शैली फोतेदार एवं प्रशिक्षु चिकित्सकों वैभव आनंद अदिति नेगी, साहिबा ढडवाल, नेहा चौधरी, अक्षिता ढडवाल ने भाग लिया। कोलगेट पामोलिव की ओर से मुक्त टुथब्रश, टुथपेस्ट एवं दंत्त स्वास्थ्य संबंधी पाठन सामग्री भेंट की गई।
डा. शैली फोतेदार ने इस आयोजन के दौरान प्राथमिक पाठशाला कनलोग, ब्योलिया, मैहली, भट्ठाकुफर, ढली, संजौली एवं मूक बधिर स्कूल ढली के सभी बच्चों को दांतों से संबंधित विभिन्न रोगों, उनके रोक थाम के उपायों एवं सही तरीके से दांतों में ब्रश करने की विधि के विस्तृत जानकारी दी। कुल करीब 1200 बच्चे लाभाविंत हुए। इस उपलक्ष्य में डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. आरपी लूथरा ने बताया कि इस विशेष जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों में बचपन से ही मुंह एवं दांतों की देखभाल की आदत डालना है, ताकि भविष्य में भी इसकी अनुपालना करें।