कीक्ली रिपोर्टर, 29 अगस्त, 2016,शिमला
6 दिवसीय प्रारम्भिक बाल व्यवस्था देखरेख तथा शिक्षा पाठ्यक्रम कार्यशाला शिविर आज संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाल ने बताया कि इस शिविर कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रारम्भिक शालापूर्व शिक्षा की गतिविधियों में गुणवत्ता तथा एकरूपता लाना है।
कार्यशाला के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व शाला शिक्षा सामग्री तैयार की गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न केंद्रों में जाकर बच्चों को इस संबंध में क्रियाएं भी करवाई। प्रारम्भिक बाल्यवस्था देखरेख तथा शिक्षा पाठ्यक्रम के विभिन्न स्तरों में गुणवत्ता संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान भी की गई।
कार्यशाला में श्रीमती रूपा संधु, पर्यवेक्षिका व परियेाजना अधिकारी ने विभिन्न विषयों व कार्यक्रमों की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान की।
समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारद्वाज ने की। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्यशाला शिविर के उपरांत पाठ्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने व पूर्वशाला शिक्षा संबंधी गतिविधियों में और अधिक प्रभावी सुधार आएगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।