राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 12 अक्टूबर, 2017, शिमला
जिला शिमला प्राथमिक पाठशाला क्रीडा संघ की 24वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के खेल मैदान मे चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन वालीवॉल मे खंड टिक्कर ने छोहारा खंड को हराया व रोहडू ने सून्नी को हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। कबड्डी छात्र वर्ग मे खंड चौपाल ने खंड रोहडू को हरा कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया बैडमिटन छात्रा वर्ग मे खण्ड ननखडी व मशोबरा के बीच पहला समीफाइनल होगा।
छात्र वर्ग मे देहा का मशोबरा से नेरवा का रोहडू से होगा। एथैलेटिक्स स्र्पधाओं मे 50 मीटर दौड मे द्वितीय प्रमोद ठियोग, प्रथम विशाल जुब्बल व हिमांशु सराहन तृतीय स्थान पर रहे। 50 मी0 दौड छात्रा वर्ग मे संगीता कोटखाई प्रथम सरीता टिक्कर द्वितीय सिमरन रोहडू तृतीय स्थान पर रही । 100 मीटर दौड़ मे द्वतीय प्रमोद ठियोग, प्रथम विशाल जुब्बल व दीपन टिक्कर तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग की इसी स्पद्र्धा मे संगीता कोटखाई प्रथम सरीता टिक्कर द्वितीय व आईशा नेरवा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नन्हे नन्हे कलाकारो मे अपनी प्रतिभा से सभी दर्शको को मन्त्र मुग्ध किया। इस सपद्र्धा मे मुख्य कार्यक्रम समुह गान मे ठियोग प्रथम मशोबरा द्वितीय पर रहा।