राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 15 सितम्बर, 2015, शिमला
17 केंद्रों के 401 प्रतिभागियों ने लिया भाग; मुण्डाघाट वॉलीबॉल में प्रथम; मशोबरा खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं की 22वीं खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला जुन्गा में समापन हो गया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 17 केन्द्र के 401 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिाता के समापन्न समारोह पर मुख्य अतिथि कविता कंवर निदेशक महिला कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश ने एंव क्रीड़ा अघ्यक्ष प्यारे लाल शर्मा ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 21000 रूपए की राशि क्रीड़ा संघ को दी। क्रीड़ा संघ के खेल प्रभारी नेहर लाल गौतम ने एंव अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ खण्ड मशोबरा मोहन वर्मा ने इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए दी गइ्र्र राशि देने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
उन्होने इस अवसर पर प्रधानाचार्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुनगा एंव उनके स्टॉफ का, केन्द्र प्राथमिक पाठशाला जुनगा के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होने स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी बिजली एंव पानी विभाग एंव मैस के लोगों का भी पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। छात्र वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान मुण्डाघाट द्वितीय स्थान डूब्बलू, कबडडी में प्रथम डूब्बलू द्वितीय चमयाणा खो-खो में प्रथम डूब्बलू दितीय कोटी, बैडमिन्टन में प्रथम स्थान जनेडघाट दितीय मुण्डाघाट, छात्रा वर्ग में वालीबाल में प्रथम भराडिया दितीय डूब्बलू , कबडडी में प्रथम जुनगा दितीय दुर्गापुर, खो-खो में प्रथम कोटी, दितीय डूब्बलू बैडमिन्टन में प्रथम जनेडघाट दितीय मूलकोटी लोकनृत्य में प्रथम जुनगा दितीय चमयाणा, समूह गान मे प्रथम गुम्मा दितीय चमयाणा, एकलगान में प्रथम गुम्मा से हरिप्रिया एंव चमयाणा से गजल व दितीय जुनगा ने प्राप्त किया।
भाषण में प्रथम भराडिया द्वितीय मूलकोटी, एंकाकी में प्रथम मूलकोटी दितीय डूब्बलू के प्रतिभागी रहें। 100 मीटर प्रथम अजय जुनगा से दितीय चमयाणा से सूरज छात्रा वर्ग मे प्रथम संगीता जुनगा से एंव दितीय डुब्बलू की अक्षिता। 200 मीटर दौड में जुनगा से अजय प्रथम, सूरज दूसरे, चमयाणा से छात्रा वर्ग में प्रथम संगीता, जुन्गा से दितीय सिमरन, भराडिया से लम्बी कूद में अजय जुन्गा से और उंची कूद मे भराडिया का दबदबा रहा। बैस्ट एथैलिट का खिताब छात्र वर्ग में जुनगा का अजय एंव छात्रा में जुनगा की संगीता को दिया गया। अनुशासन का पुरस्कार प्रा.पा. नैहरा एंव बैस्ट कॉपरेशन रा.के.प्रा.पा. जुनगा को दिया गया। यह जानकारी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड मशोबरा के प्रैस सचिव उमेश गर्ग ने दी।