राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 6 अक्टूबर, 2016, शिमला
24वां बाल विज्ञान सम्मेलन (चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस) का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में किया गया। इसमें शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों में विभाजित की गई थी कनिष्ठ, वरिष्ठ तथा वरिष्ठ माध्यमिक। इसमें कनिष्ठ स्तर पर एक्टिविटी कॉनर में 50, वरिष्ठ वर्ग में 38 तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में 25 स्कूलों ने शिरकत की। जूनियर वर्ग की एक्टिीविटी कॉनर, प्रतियोगिता में 50 स्कूकलों में से आईवी इंटरनेशनल स्कूल के ईवान वत्स व योतिष महाजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अपना स्थान जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। यह प्रतियोगिता 7, 8 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में आयोजित की जाएगी।
वही दूसरी ओर जूनियर वर्ग के क्वीज प्रतियोगिता में आईवी इंटरनेशनल स्कूल के अग्रिम जस्टा व हिमांशु अत्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उप-निदेशक राकेश वशिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य मधु डोगरा ने बच्चों की शानदार जीत के लिए प्रशंसा की व भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आईवी इंटरनेशनल स्कूल ने बहुत कम समय में ही हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
क्रीसेंट स्कूल ने साइंस कांग्रेस में जीते 8 पुरस्कार
शिमला के ढली स्कूल में आयोजित सब-डिविजन स्तर की प्रतियोगिता में क्रीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 पुरस्कार जीते। साइंस एक्टिविटी में जमा दो के शरद कुमार और नमन ने प्रथम स्थान हासिल किया। तो वही मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में 8वीं की नयन वर्मा ने प्रथम स्थान पाया। साइंस क्विज (सब जूनियर) में नयन और विबुद्ध ने दूसरा स्थान पाया। साइंस क्विज (जूनियर) में राहुल और अनुराग ने दूसरा स्थान पाया। साइंस क्विज (सीनियर) में पुष्पांजलि और नमन ने तीसरा स्थान पाया। स्कूल के छात्रों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2016 की करीब सभी प्रतियोगिताओं में कोई न कोई पुरस्कार हासिल किया। शरद कुमार और नयन वर्मा अब जिला स्तर पर सब डिविजन शिमला (यू) का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में शिमला शहर के 30 से ज्यादा स्कूलों के करीब 300 छात्रों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग (एलिमेंटरी) आरके विशिष्ठ ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और जिला स्तर पर और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।