राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 अक्टूबर, 2015, शिमला
मंगलवार को ब्लू वैल स्कूल रोहडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान स्कूल के छात्र एंव छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और गणमान्य लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर छात्रों ने फिल्मी, भोजपूरी, गिद्दा, पंजाबी, डांडिया पर एक से एक बढ़कर बेहतरी प्रस्तुतियां दी। समारोह में पूर्व इंजीनियर वी.सी. खिट्टा बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुए।
समारोह की शुरूआत मुख्यतिथि के दीप प्रज्वलन एंव गणेश वंदना के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने चंबियाली, पहाड़ी और कांगड़ी में जहां अच्छी प्रस्तुतियां दी, वहीं फिल्मी गाने खइके पान बनारस वाला में भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा छात्रों की प्रस्तुती इन आंखो की मस्ती के मस्ताने हजारों भी काफी अच्छी रही है। मुख्यातिथि ने बताया कि छात्र जीवन में ही व्यक्ति सबसे अधिक सीखने की क्षमती रखता है और परिपक्व होने में अहम व्यक्ति को कुछ सीखने नहीं देता है, इसलिए अपने छात्र जीवन में अधिक से अधिक गतिविधियों में संलिप्त होना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल में रही साल भर की गातिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक और खेल कूद प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्रों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने साल भर की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए, जिसमें एगजंपली स्टूडेंट में सरगम ठाकुर, निर्भय राज, आलरांडर में सूर्यांश सिंह, साक्षी चौहान, सीरियर सैक्शन में अनुशासन में मालविका जिरान और सब जुनियर में साक्षी बागड़ी प्रथम रहे। इसके अलावा खेलकूद में आदित्य ठकराल, शिवाली जिंटा, हर्शित, अंशुल, केतन सिमटा, रियांश सिंहा, स्नेहा नेंटा, प्रांची मुखिया, आंचल चौहान, धैरव ठाकुर, पल्लवी कल्याण, साक्षी सिंह, महिमा, अमन ब्रक्टा, नीतिश चौहान, सौरव सिंह, सौरव, महिमा, प्राचिका, आजय चौहान, रोहित आजाद, प्रगति श्रेया उपस्थित रहे।