राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 सितम्बर, 2016, शिमला
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मशोबरा स्कूल के छात्रों द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस शिविर का समापन बुधवार को स्कूल परिसर में एक भव्य कार्यक्रम कर किया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा उप निदेशक जिला शिमला राजेशवरी इंजजं ने की। यह शिविर पिछले सात दिन 22 सितंबर से विद्यालय मैं चल रहा था जिसमें 50 स्वयं सेवियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने मशोबरा नंबर 2 में जाकर विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया। इसमें सफाई तथा सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम सम्मिलित है।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से आए रिसोर्स पर्सन्स ने बच्चों को सम्बंधित विभागों की महत्वपूर्ण जानकारी दी जिनमें पुलिस विभाग से साक्षी वर्मा, एस पी (भारतीय पुलिस सेवा),अग्निशमन विभाग से फायर ऑफिसर सोहन लाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अजब सिंग नेगी, डॉक्टर शुभम व डॉक्टर आरती, कृषि विभाग से सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के के सिंग तथा बागवानी विभाग से सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट जगदीश वर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी स्वयं सेवियों को दी। सुबह कालीन सभा के दौरान विनोद शर्मा प्रवक्ता वाणिज्य ने योग अभ्यास की जानकारी दी। यह सम्पूर्ण शिविर परियोजना अधिकारी पंकज चौहान प्रवक्ता भूगोल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भाग चांद चौहान तथा विद्यालय के सम्पूर्ण सदस्य मौजूद रहे।
उच्च शिक्षा उप निदेशक जिला शिमला राजेशवरी इंचार्ज ने विद्यार्थियों से स्वयं सेवियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रसंशा करते हुए कहा की आप सभी को इन गतिविधियों के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए और शिक्षकों को भी इसमें खास ध्यान देना चाहियें।