राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 अक्टूबर, 2017, शिमला
युवाओं को भारतीय वायु सेना क्षेत्र से जोडऩे के लिए इसमें करियर की क्या संभावनाएं है, इसे लेकर भारतीय वायुसेना अफसरों ने एक मुहिम छेड़ी है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों द्वारा इडक्शन पब्लिसिटी ड्राइव चालया। इसमें स्कूल के प्लस वन व प्लस टू के सभी छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन वायु सेना के अधिकारियों विंग कमांडर कुंतल, स्कवाड्रन लीडर सुमीत पुनी, फ्लाइट ले. लोकेश रावत व फ्लाईंग ऑफिसर नीरज तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभा स्कूल की प्रधानाचार्य कामना बेरी द्वारा अतिथियों को पुष्प भेंट कर किया गया।
इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों द्वारा छात्रों को वायु सेना के विभिन्न विमानों की कार्य प्रणाली व वायु सेना के विभिन्न विभागों के संबंध में जानकारी दी गई, जिससे इच्छुक छात्र एयर फोर्स में भी अपना करियर बना सकते है। अधिकारियों द्वारा एक इंटरएक्टिंग सेशन के माध्यम से छात्रों के साथ विचारों का आदान प्रदान भी किया गया व छात्रों से एयर फोर्स के विषय में विभिन्न प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक दिया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने एयर फोर्स के अधिकारियों के इस प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इस तरह की मोटिवेशनल टॉक छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहायक साबित होगी। इस तरह के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है, ताकि बच्चों को आगे बढऩे में मदद मिल सके।