राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 3 जून, 2017, शिमला
स्वच्छ भारत मिशन को यदि सफल बनाना है तो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए एकजुटता से प्रयास करने की जरूरत है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाना ने इस अभियान के अतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज बाला राठौर की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रांगण से स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सावी, घोष, हरिजन बस्ती के लोगों को जागरूक किया और जहां भी कूड़ा कचरा दिखाई दिया उसे साफ किया गया। लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। छात्रों के साथ-साथ सभी अध्यापकों द्वारा भी सफाई की गई।