राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 21 अगस्त, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के छात्र व छात्राओं ने टूटीकंडी जंगल में देवदार के 325 पौधे रोपे। पिछले वर्ष रोपे गए पौधों की देखरेख की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश्वरी बत्ता ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र व छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वन महोत्सव के दौरान छात्रों ने रोपे गए पौधों की देखरेख करने की शपथ ली। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पूनम तथा महावीर कैंथला, भवानी, रजनी सेठ, वंदना रत्न, सुलोचना, रेखा, कश्यप, सरिता ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की भी विस्तृत जानकारी दी गई।