January 24, 2025

विद्या स्टोक्स ने खंड स्तरीय प्राथमिक पाठशाला खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता की

Date:

Share post:

कीकली रिपोर्टर, 30 सितम्बर, 2016, शिमला

स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

खेलों की विद्यार्थी जीवन में अहम भूमिका है। खेलों से छात्र स्वस्थ रह सकते हैं तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। यह बात आज सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य एवं प्रोद्योगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने ठियोग की ग्राम पंचायत टियाली में तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्राथमिक पाठशाला खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

स्टोक्स ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन वर्षों में पांच सीनियर सकेंडरी स्कूल स्तरोन्नत किए गए तथा एक स्कूल का दर्जा उच्च विद्यालय तथा एक प्राथमिक स्कूल को मिडल स्कूल का दर्जा प्रदान किया गया।

टियाली में आयोजित खंड स्तरीय प्राथमिक पाठशाला प्रतियोगिता में 70 स्कूलों के 16 केंद्रों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, वॉलीबाल आदि विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ईनाम प्रदान किए गए।

स्टोक्स ने राजकीय उच्च पाठशाला सेमवाल के दो कमरों व मंच के लिए 4 लाख, सामुदायिक भवन अलोटी के लिए 1.50 लाख, अलौटी सड़क के लिए 1.50 लाख, सामुदायिक भवन ढलेया के लिए दो लाख और सामुदायिक भवन अलौटी के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10 हजार रूप्ए,  प्राथमिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 16 स्कूलों में से प्रत्येक स्कूल को पांच-पांच हजार रुपये तथा प्राथमिक खंड स्तरीय खेलकूद संघ को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 60 हजार देने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि चियोग, टियाली-धमांदरी सड़क की टायरिंग के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। शकीलधार-अलौटी मार्ग पर 7 करोड़ 27 लाख रुपये तथा सौंथल सड़क पर 2 करोड़ 39 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर पुल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि गिरी खड्ड से नाहौल-सौंथल-धरेच-टियाली में 18.50 करोड़ रुपये की डीपीआर नाबार्ड को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा साढ़े तीन वर्षों में इस क्षेत्र में 92 लाख 64 हजार के विभिन्न कार्य इन दो पंचायतों टियाली और नाहौल में किए गए हैं।

सामुदायिक भवन ढलेया के लिए दो लाख और सामुदायिक भवन अलौटी के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। प्राथमिक स्कूल खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 16 स्कूलों में से प्रत्येक स्कूल को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।

विद्या स्टोक्स ने राजकीय उच्च विद्यालय समवाल, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा टियाली का उद्घाटन किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहौल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियाली के स्कूल भवन तथा आयुर्वेदिक औषधालय टियाली,  की आधारशीला रखी।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत नाहौल संगीता वर्मा, उप प्रधान टियाली हरिकृष्ण, पूर्व प्रधान टियाली सुमन वर्मा, ब्रह्मानन्द शर्मा अध्यक्ष खंड कांग्रेस कमेटी ठियोग, जय प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, विवेक थापर पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद ठियोग एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, शांत राजटा प्रधान ठियोग कुमारसेन ब्लॉक की प्रधान, सत्या राजटा महासचिव महिला कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, वनीता वर्मा सचिव जिला महिला कल्याण बोर्ड, उपमण्डलाधिकारी ठियोग टशी संडूप तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Himachal CM Connects with ‘Children of the State’ During Wagah Border Tour

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu interacted virtually with 17 ‘Children of the State’ from Aparajita Bal Ashram,...

Increase in Milk Prices, Benefits for Dairy Farmers in Himachal

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu laid the foundation stone for a state-of-the-art milk processing plant with a...

CM Sukhu to Boost Tourism and Employment with Major Infrastructure Projects

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, while addressing a largely attended public gathering at Dari Mela Ground in...

शिमला ग्रामीण के विकास से पर्यटन को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, जानें क्या हैं नए बदलाव

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार हर गांव को सड़क सुविधा...