राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 8 मई, 2016, शिमला
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के सभी छात्र व छात्राओं सहित कर्मचारियों ने नशे के विरूद्ध देवरीघाट गांव व नेशनल हाईवे की मुख्य सड़क पर एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में विद्यालय को प्रारंभ करने से पूर्व सुमन कुमार, प्राचार्य, नवोदय विद्यालय ने इस उपलक्ष पर एम.आर. भारद्वाज, एस.डी.एम. ठियोग का स्वागत करते हुए बताया कि किस प्रकार रेडक्रॉस संस्था समाज के लिए उपयोगी है।
उन्होंने बताया कि कि धुम्रपान जैसे नशे से हर रोज विश्व में पन्द्रह हजार से ज्यादा लोग मर जाते हैं और आप सिगरेट नहीं पीते, बल्कि सिगरेट आपको पी जाती है। इसके बाद उन्होंने छात्रों को इस अवसर पर जागरूक करते हुए रेडक्रॉस दिवस के इतिहास एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करते हुए बच्चों को संवेदनशीलता का सन्देश दिया और झंडा दिखा कर रैली कि शुरुआत की। उक्त रैली में नवोदय विद्यालय के एन.एस.एस., एन.सी.सी. व स्काउट एवं गाइड के विधार्थियो ने विशेष रूप से भाग लेते हुए स्थानीय ग्रामीण समुदाय को ‘नशा छोड़ो, जिंदगी से नाता जोड़ो का सन्देश दिया। इस रैली के दौरान एन. एस. वर्मा, तहसीलदार ठियोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कामना गुप्ता, उप-प्राचार्या, जेएनवी ठियोग ने एसडीएम ठियोग एवं तहसीलदार ठियोग का धन्यवाद् किया। उन्होंने अध्यापकों को और विद्यालय प्रशासन को इस जागरूकता रैली के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। स्थानीय निवासियों ने भी विद्यार्थियों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।