कीक्ली रिपोर्टर, 9 सितम्बर, 2016, शिमला
शेमरोक रोजेज शिमला में ग्रैंड पेरेंट्स दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया | जिसमे सभी बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित हुए | इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | अनाया, अंशुमन, अनमोल, रिहान अंसारी, अर्नव शर्मा, सिया, आदिशक्ति, श्रेया, रियांश, दिवा, विहान, सोहम, आइरीन, अर्नव शाण्डिल, आरव ठाकुर, अमयारा, अर्नव शाण्डिल, मन्नत, नंदिनी, उज्जवल रिच्क्टू, विवान ठाकुर, विहान, युधवीर, आदि बच्चों ने बहुत ही आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी |
इस अवसर पर बच्चों व उनके दादा-दादी व नाना-नानी ने बहुत मस्ती की | नन्हे मुन्ने बच्चों दुवारा अपने अपने दादा-दादी व नाना-नानी को उपहार भी भेंट किये गये | इस अवसर पर निदेशक प्रीती चोट्टानी व प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों को इस दिवस को मानाने का महत्त्व व उद्देश्य भी बताया | इस उपलक्ष पर हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति जिला शिमला के अध्यक्ष आर एल चौहान ने विशेष रूप से भाग लिया व मंच का संचालन किया, उन्होंने अपने भाषण में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रकाश डालते हुए शेमरोक रोज़ेज़ की सकारात्मक गतिविधिओं से भी उपस्थित जन समूह को अवगत करवाया |
इस अवसर पर ग्रैंड किंग का ख़िताब आदिशक्ति के दादा डॉक्टर प्रेम शर्मा पूर्व निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग हि०प्र० व ग्रैंड क्वीन का ख़िताब सोहम की संरक्षक रमा सूद तथा खेल स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार अनाया शर्मा के दादा- दादी राजेश शर्मा एवं सुदर्शना शर्मा व दुतीय पुरस्कार अर्नव शर्मा की नानी विजय नेगी को दिया गया |
उलेखनिय है कि शेमरोक रोजेज शिमला प्ले स्कूल इन नन्हे नन्हे बच्चों के लिए अक्सर विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय आयोजन करता रहता है जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से अवगत करवाया जा सके |
Thanx Keekli
Thanks Keekli