राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 अक्टूबर, 2015, शिमला
शिमला ग्रामीण की खंड स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस का आयोजन रावमापा मशोबरा में किया गया। इस प्रतियोगिता में 42 सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 250 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सिटी पब्लिक स्कूल कमलानगर के छात्रों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में जूनियर वर्ग में स्कूल के छात्रों नितिश एवं अतुल हिमरा और सीनियर वर्ग में निकिता चौहान व प्रीतिका दमसेठ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित की।
जूनियर साईंस एक्टीविटी में स्कूल के छात्रावास में अध्ययनरत छात्र संदीप का चयन भी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता अगले माह 5 से 7 नवंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आयोजित की जाएगी। लगातार तीन वर्षों से खंड स्तर पर और दो वर्षों में जिला एवं राज्य स्तर पर भी सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस जीत पर छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष रप्टा ने कहा कि यह छात्रों के कठिन परिश्रम और स्कूल में कार्यरत अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही परिणाम है।