राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 22 जून, 2015, शिमला
साईंस मॉडल प्रोजेक्ट में कोटेश्वर पब्लिक सीनियर स्केंडरी स्कूल कुमारसैन की दो छात्राएं अव्वल रही हैं। गत सप्ताह शिमला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता में केपीएस की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। राजधानी शिमला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आयोजित इस प्रतियोगिता में के.पी.एस कुमारसैन की जमा एक कक्षा की अक्षिता वर्मा व दसवीं कक्षा की महिमा शर्मा ने 400 प्रतिभागियों के बीच अपना लोहा मनवाते हुए शानदार प्रोजेक्ट पेश किया है।
उनके इनके इस बेहतरीन प्रोजेक्ट के दम पर इन दोनों छात्राओं का चयन अगस्त माह में सोलन जिला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। शिमला में आयोजित प्रतियोगिता में के.पी.एस की दोनों छात्राओं को उपायुक्त शिमला ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद श्याम ने स्कूल की दानों छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राओं ने इस विज्ञान प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय बल्कि कुमारसैन क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय की दोनों छात्राओं व शिक्षकों को दिया है। उन्होंने दोनों छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दी है।