कीकली रिपोर्टर, 6 अक्टूबर, 2018, शिमला
हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल मल्याणा में खेल दिवस मनाया गया। एकदिवसीय इस खेल दिवस में स्कूल के नर्सरी, केजी से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्र वर्ग ने विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए अपना खेल हुनर दिखाया।
इस दौरान फ्रॉग रेस, थ्री लेग्ज रेस, 100 व 200 मीटर रेस, हाई व लॉन्ग जंप, बैडमिंटन, खो-खो और क्रिकेट जैसी खेलें आयोजित की गईं। अलग-अलग खेलों में विजयी रहने वाले खिलाड़ियों में आयुष, आदर्श, आरुष, आदित्य, पीयूष, गौरव, नवीन व कीर्तन ने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी इसके साथ ही चाँदनी, सोनी, मन्नत, मैथिली और मोहित का भी मनमोहक खेल प्रदर्शन देखने को मिला।