कीक्ली रिपोर्टर, 6 मई, 2016, शिमला
आईसीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम में हिमालय पब्लिक स्कूलकी कशिश वर्मा ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। आयुश कश्यप 79 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दिव्यामश भारत वर्मा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।