राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 मई, 2016, शिमला
रावमापा मुण्डाघाट में अंतर सदन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आईटी और ई-गवर्नेंस से संबंधित सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में गांधी सदन, सुभाष सदन और लक्ष्मीबाई सदन के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सुभाष सदन की पूजा, शालू, सूक्ष्म, ज्योति और सौरभ प्रथम स्थान पर रहे जबकि गांधी सदन से सोलन पूजा, अक्षय, प्रतिभा और तरूण दूसरे और लक्ष्मीबाई से साक्षी, पूजा, अनुराज अंजली और किरण तीसरे स्थान पर रहे।
आईपी के प्रवक्ता रवि शर्मा ने छात्रों को ई-गवर्नेंस से संबंधित विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें ई-गवर्नेंस का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।