एचपीएस में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हुई स्पर्धा जूनियर में अंतरिक्ष, छात्रा वर्ग में नीतिका प्रथम हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू में एक दिवसीय अंतर सदनीय कैरम बोर्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में सब- जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र एंव छात्राओं के बीच हुई। कैरम प्रतियोगिता के सब-जूनियर छात्र वर्ग में अंतरिक्ष ने प्रथम, न्यूतन मेहता ने दूसरा और छात्रा वर्ग में नितिका धान्टा ने प्रथम, एली बिष्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया। सब- जूनियर वर्ग की डबल प्रतियोगिता में सुजल राठौर, अंचित शर्मा प्रथम, अंतरिक्ष और कृश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।
छात्रा वर्ग में कृतिका और सृष्टि प्रथम, नितिका धान्टा और तम्मना नेगी दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रिन्स तान्टा ने प्रथम, प्रियांशुल दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में यशिका माल्टु प्रथम, शगुन नेगी दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग के डबल मुकाबले में प्रिन्स तान्टा और अनिश कुमार प्रथम, हिमांशु शर्मा और विनय दूसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में युवराज चौहान प्रथम, रोहित ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा में पल्लवी शर्मा प्रथम, प्रान्जल बांश्टू दूसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग डबल में तुशार और रजत प्रथम, आयुश और अविनव दूसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ ही पहली कक्षा से चौथी कक्षा के बीच में स्पेल टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें पहली कक्षा से रूद्रा प्रथम, सोनाक्षी दूसरे और दिव्यांशिका तृतीय स्थान पर रही। दूसरी कक्षा से ओशीन प्रथम, हर्ष दूसरे एंव रोहन, प्रिन्स नेगी, पलक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कक्षा से आदर्श प्रथम, आद्धिया दूसरे एवं शगुन राठौर तृतीय स्थान पर रहे। चौथी कक्षा से नितिका धान्टा प्रथम, साक्षी, साक्षी जिल्टा दूसरे एवं कनिष्का ठाकुर, पलक खिमटा तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर में शारीरिक शिक्षक बलबन्त चौहान व राजेश राजटा के निरीक्षण में हुआ। प्रतियोगिता का परिणाम स्कूल के ही अध्यापकों नगेन्द्र लूटा, जगदेव सिंह एंव पवन सूर्यान के निरीक्षण में निकाला गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने विजयी हुए छात्र एंव छात्रों को पुरस्कृत किया।