आज दिनांक: 13 अप्रैल 2016 को जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में ‘नवोदय विद्यालय समिति स्थापना दिवस’ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर श्री एन. एस. वर्मा, तहसीलदार, ठियोग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I नवोदय विद्यालय ठियोग की स्थापना हेतु विशिष्ट भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व समाजसेवी श्री राजेन्द्र राजन एवं ठियोग के वरिष्ठ वकील श्री मदन ठाकुर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं उक्त दिवस की शोभा को बढ़ाया I  जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के प्रथम छात्र श्री संजय शर्मा विशेष रूप से इस समारोह में सहर्ष सम्मिलित हुए एवं नवोदय परिवार के सभी कर्मचारी एवं  विद्यार्थी के अलावा कुछ अभिवावक इस अवसर पर उपस्थित थे I

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री एन. एस. वर्मा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | तदोपरांत भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई I मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण के सम्मान हेतु स्वागत गीत प्रस्तुतिकरण के उपरांत श्री सुमन कुमार प्राचार्य ज. न. वि. ठियोग द्वारा अतिथिगण का पुष्पगुच्छ भेंट किया गया एवं औपचारिक रूप से स्वागत भी किया गया I इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा ‘ढाई आखर प्रेम का’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि यह एक मात्र ऐसा सन्देश है जो विगत, वर्तमान एवं भविष्य में समाज को प्रकाशित करता रहा है, कर रहा है एवं करता रहेगा एवं समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करता रहेगा I विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नीलगिरी सदन की छात्राओं द्वारा गुजराती नृत्य, उदैगिरी सदन की  छात्राओं द्वारा अरुणाचली समूह नृत्य, शिवालिक सदन की छात्राओं द्वारा समूहगान एवं पहाड़ी नाटी मुख्य आकर्षण रहे I सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण हिंदी कि अध्यापिका श्रीमती नीना शर्मा एवं संगीत अध्यापक श्री ऋषि राज शर्मा के मार्ग दर्शन में किया गया | इसी श्रृंखला में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के श्री अनिल मुसाफ़िर, श्रीमती वेद प्रभा, श्री अरुण तोमर, श्रीमती इंदरजीत तोमर, श्रीमति नील कमल, श्री दिनेश कुमार, श्री राकेश सोनी, श्री आर. मनचरे, श्रीमती अंजलि, कुमारी नीलम, कुमारी शैली, श्रीमति वंदना, श्री अमित कुमार, श्री ललित मदैक, श्री विवेक चौहान, श्रीमती पूनम शर्मा, श्री ललित गौतम, श्री विवेक ठाकुर, कुमारी दिव्या, श्री विजय कुमार, श्री खेम चाँद, श्रीमती संतोष नेगी एवं श्रीमती दीपिका का विशेष योगदान रहा |

श्री योगेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक (जैविक विज्ञान) ने ‘नवोदय विद्यालय समिति’ के इतिहास पर विहंगम दृष्टि डालते हुए, अपने शब्दों से सभा को इससे अवगत करवाया एवं विद्यालय की मेरुदंड माने जाने वाली सदनव्यवस्था पर प्रकाश डाला I राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु ‘प्रवास निति’ पर श्री नवांग द्वारा प्रकाश डाला गया I इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मदन ठाकुर, श्री राजेन्द्र राजन एवं श्री संजय शर्मा ने नवोदय परिवार कि 30 वर्ष की सफल यात्रा के लिए बधाई दी एवं नवोदय विद्यालय ठियोग की स्थापना से जुड़े अनुभवों को साँझा किया | मुख्य अथिति श्री एन. एस. वर्मा ने भी नवोदय संस्था द्वारा समाज को दिए गए योगदान कि भूरी-भूरी प्रशंसा कि एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कि कामना कि |

समारोह सम्पन्न होने से पूर्व प्राचार्य द्वारा अतिथिगण को स्मृतिचिह्न भेंट  किये गए I उपप्राचार्या श्रीमती कामना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान नवोदय व्यवस्था उस यात्रा का एक पड़ाव है जो तत्कालीन कर्मठ कर्मयोगियों ने नंगे पैर प्रारम्भ की एवं समस्त व्यवधानों को हटाते चले गए I इन्हीं शब्दों के साथ उनके द्वारा अतिथिगण एवं अन्य सभी का धन्यवाद् किया गया एवं समारोह राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ I

आज दिनांक: 13 अप्रैल 2016 को जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में ‘नवोदय विद्यालय समिति स्थापना दिवस’ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर श्री एन. एस. वर्मा, तहसीलदार, ठियोग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I नवोदय विद्यालय ठियोग की स्थापना हेतु विशिष्ट भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व समाजसेवी श्री राजेन्द्र राजन एवं ठियोग के वरिष्ठ वकील श्री मदन ठाकुर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं उक्त दिवस की शोभा को बढ़ाया I  जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के प्रथम छात्र श्री संजय शर्मा विशेष रूप से इस समारोह में सहर्ष सम्मिलित हुए एवं नवोदय परिवार के सभी कर्मचारी एवं  विद्यार्थी के अलावा कुछ अभिवावक इस अवसर पर उपस्थित थे I

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री एन. एस. वर्मा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ | तदोपरांत भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई I मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण के सम्मान हेतु स्वागत गीत प्रस्तुतिकरण के उपरांत श्री सुमन कुमार प्राचार्य ज. न. वि. ठियोग द्वारा अतिथिगण का पुष्पगुच्छ भेंट किया गया एवं औपचारिक रूप से स्वागत भी किया गया I इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा ‘ढाई आखर प्रेम का’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि यह एक मात्र ऐसा सन्देश है जो विगत, वर्तमान एवं भविष्य में समाज को प्रकाशित करता रहा है, कर रहा है एवं करता रहेगा एवं समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करता रहेगा I विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नीलगिरी सदन की छात्राओं द्वारा गुजराती नृत्य, उदैगिरी सदन की  छात्राओं द्वारा अरुणाचली समूह नृत्य, शिवालिक सदन की छात्राओं द्वारा समूहगान एवं पहाड़ी नाटी  मुख्य आकर्षण रहे I सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण हिंदी कि अध्यापिका श्रीमती नीना शर्मा एवं संगीत अध्यापक श्री ऋषि राज शर्मा के मार्ग दर्शन में किया गया | इसी श्रृंखला में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के श्री अनिल मुसाफ़िर, श्रीमती वेद प्रभा, श्री अरुण तोमर, श्रीमती इंदरजीत तोमर, श्रीमति नील कमल, श्री दिनेश कुमार, श्री राकेश सोनी, श्री आर. मनचरे, श्रीमती अंजलि, कुमारी नीलम, कुमारी शैली, श्रीमति वंदना, श्री अमित कुमार, श्री ललित मदैक, श्री विवेक चौहान, श्रीमती पूनम शर्मा, श्री ललित गौतम, श्री विवेक ठाकुर, कुमारी दिव्या, श्री विजय कुमार, श्री खेम चाँद, श्रीमती संतोष नेगी एवं श्रीमती दीपिका का विशेष योगदान रहा |

श्री योगेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक (जैविक विज्ञान) ने ‘नवोदय विद्यालय समिति’ के इतिहास पर विहंगम दृष्टि डालते हुए, अपने शब्दों से सभा को इससे अवगत करवाया एवं विद्यालय की मेरुदंड माने जाने वाली सदनव्यवस्था पर प्रकाश डाला I राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु ‘प्रवास निति’ पर श्री नवांग द्वारा प्रकाश डाला गया I इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मदन ठाकुर, श्री राजेन्द्र राजन एवं श्री संजय शर्मा ने नवोदय परिवार कि 30 वर्ष की सफल यात्रा के लिए बधाई दी एवं नवोदय विद्यालय ठियोग की स्थापना से जुड़े अनुभवों को साँझा किया | मुख्य अथिति श्री एन. एस. वर्मा ने भी नवोदय संस्था द्वारा समाज को दिए गए योगदान कि भूरी-भूरी प्रशंसा कि एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य कि कामना कि |

समारोह सम्पन्न होने से पूर्व प्राचार्य द्वारा अतिथिगण को स्मृतिचिह्न भेंट  किये गए I उपप्राचार्या श्रीमती कामना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान नवोदय व्यवस्था उस यात्रा का एक पड़ाव है जो तत्कालीन कर्मठ कर्मयोगियों ने नंगे पैर प्रारम्भ की एवं समस्त व्यवधानों को हटाते चले गए I इन्हीं शब्दों के साथ उनके द्वारा अतिथिगण एवं अन्य सभी का धन्यवाद् किया गया एवं समारोह राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ I

Previous articleश्यामलाघाट में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता आंदोलन
Next articleएचपीएस में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here