राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 17 अक्टूबर, 2016, शिमला
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिरों का जिला स्तरीय तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला सम्पन्न हो गया। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन में सम्पन्न हुए इस ज्ञान विज्ञान मेले में विजेता टीमों और विद्यार्थियों को मुख्यातिथि हिमाचल शिक्षा समिति रामपूर विभाग के अध्यक्ष दुनीचन्द ठाकुर ने ट्रॉफी और मैडल देकर पुरस्कृत किया।
उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक प्रयोगों का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करे। और अपने मानव संसाधनों का सरक्षण करे। कार्यक्रम का समापन सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि के प्रधानाचार्य महावीर वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जबकि विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अश्वनी सोनी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
एसवीएम कुमारसैन में आयोजित इस ज्ञान विज्ञान मेले में ओवरऑल बैस्ट का खिताब सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि शिमला को मिला। जबकि पर्यावरण परिवर्तन विषय पर आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में कुमारसैन के अनमोल ने पहला, हिमरश्मि के सुमित ने दूसरा और समोली की रुशिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फिजिक्स विज्ञान प्रयोग में कुमारसैन की अमीशा ने पहला, हिमरश्मि के सूरज ने दूसरा और समोली की आस्था ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साईस क्विज तरुण वर्ग में हिमरश्मि ने पहला, कुमारसैन ने दूसरा और समोली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान पत्र वाचन तरुण वर्ग में हिमरश्मि की शगुन शर्मा ने पहला, कुमारसैन की मानसी शर्मा ने दूसरा और समोली की ओषीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ज्ञान विज्ञान मेले के समापन अवसर पर मुख्यतिथि दुनीचन्द ठाकुर के अलावा अष्वनी सोनी, महावीर वर्मा, सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय कुमारसैन के प्रधानाचार्य प्रीतम सेठी, प्रबन्ध समिति के सदस्य राजकुमार कौल, प्रताप ठाकुर, विज्ञान जिला प्रमुख कुलदीप केष्टा, वैदिक गणित के जिला प्रमुख सुनील शर्मा और निहाल ठाकुर, लोकेन्द्र, मनोज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद
रहे।
[quote]
45 स्कूलों के 510 छात्रों ने लिया भाग
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के प्रधानाचार्य प्रीतम सेठी ने बताया कि इस जिला स्तरीय तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेले में शिमला जिला के 45 विद्यालयों के 510 विद्यार्थीयों ने हिसा लिया। इस ज्ञान विज्ञान मेले में प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ वर्ग की मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्र मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
[/quote]