कीक्ली रिपोर्टर, 4 जुलाई, 2018, शिमला
दो दिवसीय पुस्तक मेले में 3500 विभिन्न पुस्तकें प्रदर्शित ।
छात्रों में पुस्तकों के महत्व व् पाठन के प्रति रूचि जागृत करना रहा मुख्य लक्षय-माइकल ए जॉन- प्रधानाचार्य ।
राजधानी के प्रतिष्ठित ऑकलैंड हाउस बॉयज स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय पुस्तक मेले का समापन्न हो गया । इस पुताक मेले में छात्रों की रूचि के लिए स्कालिस्ट द्वारा विभिन्न विषयों से सम्बंधित 3500 से अधिक पुस्तके स्कूल परिसर में प्रदर्शनी के लिए लगाई गयी थी । 3 और 4 जुलाई को लगाए गए दो दिन के इस पुस्तक मेले में छात्रो व् स्कूल अध्यपकों ने विभिन्न पुस्तको की विषय वास्तु व् रोचकता भरे चेप्टर व् लेखक की विचार सोच का पुस्तकों के माध्यम से आत्मसार किये जाने का प्रयास किया ।
स्कूल प्रधानाचार्य माइकल ए जॉन के अनुसार इस पुस्तक मेले में सभी छात्रों ने भाग लिया । जॉन ने कहा की इस पुस्तक मेले का उदेशय छात्रों में पुस्तकों के महत्व और उनके पाठन के प्रति रूचि जागृत करना था ।