रविवार को कच्ची घाटी वार्ड में “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि दीपक प्रोजेक्ट से तुलसी राम हाउस तक सड़क निर्माण के लिए ₹20 लाख और वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹40 लाख का बजट प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा, वार्ड में विभिन्न एंबुलेंस मार्गों के निर्माण हेतु विधायक निधि से ₹10 लाख प्रदान किए जाएंगे।
मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जैसे ही इन सड़कों का हस्तांतरण लोक निर्माण विभाग को किया जाएगा, कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के आदर्शों को अपनाकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेशहित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। 23 जून को ऐतिहासिक रिज मैदान में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने सभी नागरिकों को परिवार के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया है।
देश के मुद्दों पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि भारत ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है और देश का हर नागरिक इस चुनौती के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि देशहित के लिए विचारधारा से ऊपर उठकर एकता के साथ कार्य करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही शिमला ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के वार्डों में व्यक्तिगत रूप से जाकर नागरिकों की शिकायतें सुनी जाएंगी, ताकि प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो और किसी भी प्रकार की देरी न हो।
कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। लोअर चक्कर के एक निवासी ने एंबुलेंस मार्ग न होने की समस्या रखी, जिस पर मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अंजी से क्यारी मार्ग को जोड़ने की मांग पर भी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा, पार्षद किरण शर्मा, दिलीप थापा, अनीता शर्मा, विनोद भाटिया, गीतांजलि, सीमा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अनेक अधिकारीगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
PM Modi Urges Mass Participation in Yoga Day 2025, to Join Celebrations in Visakhapatnam