राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 23 जुलाई, 2016, शिमला
छात्रा वर्ग में अंडर-19 छौहारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खशधार में संपन्न हुई। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांगला को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया। यही नहीं जांगला स्कूल ने इस प्रतियोगिता में लगातार छठी बार कबड्डी व योगा में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बैडमिनटन में द्वितीय और एकल गान में प्रथम स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने किया, वहीं प्रतियोगिता का समापन ग्राम पंचायत खशधार आशा मोतियान ने किया।
प्रतियोगिता में छौहारा खंड के विभिन्न स्कूलों से 350 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें उच्च पाठशाला वर्ग में वॉलीबॉल में एसपीएस प्रथम, जीएमएस दूसरे, कबड्डी में एसपीएस चडग़ांव, जीएचएस लाकाधार दूसरे, खो-खो में जीएचएस खरोट, दूसरे स्थान पर एसपीएस चडग़ांव, बैडमिंटन में जीएमएस खरोट, दूसरे स्थान जीएचएस अंबोई, योगा में जीएचएस अंबोई प्रथम, दूसरे स्थान पर जीएचएस टोडसा रहा। वहीं सेंकेडरी छात्रा वर्ग के मुकाबले में वॉलीबाल प्रथम, जीएसएसएस चढग़ांव दूसरे, कबड्डी में चढग़ांव दूसरे, खो-खो में जीएसएस मसली पहले, जीएसएसएस पेखा दूसरे, बैडमिंटन में जीएसएसएस गुम्मा पहले, जीएसएसएस जांगला दूसरे, योगा में जीएसएसएस जांगला पहले, जीएसएसएस कलोटी प्रथम और दूसरे स्थान पर सारीबासा पर रहे। वहीं भाषण प्रतियोगिता में एसपीएस चढग़ाव पहले पीपीएस, वोकल सोलो में जीएसएसएस सारीबासा प्रथम, पीपीएस चढग़ांव दूसरे, ग्रुप सांग में जीएसएसएस सारीबासा प्रथम, चढग़ांव दूसरे स्थान पर रहे।
छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद स्कूल में खुशी का माहौल छाया हुआ है। स्कूल के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सतनाम खागटा ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य सर्वदमन रावत, शारीरिक शिक्षक कुलदीप सूद, डीपीई गोविन्द ठाकुर ने स्कूल के अध्यापकों, अभिभावकों तथा छात्राओं को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी एंव आगामी होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।