राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 21 जुलाई, 2016, शिमला
बालूगंज स्कूल ने लगातार पांचवीं बार मारी बाजी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में आयोजित की जा रही खंड स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज ने लगातार पांचवी बार कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाईनलिस्ट रावमापा धामी को 38-7 के बड़े अंतर से हराया था। जबकि फाईनल में बालूगंज स्कूल का मुकाबला रावमापा शोघी के साथ था। इस मुकाबले में भी बालूगंज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शोघी स्कूल को 23-12 के अंतर से हराया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालूगंज स्कूल की लगातार पांचवीं जीत हैं। रावमापा बालूगंज की प्रधानाचार्य विद्या नेगी ने स्कूल के शानदार प्रदर्शन व विजय के लिए बच्चों व डीपीई प्रदीप सांवत और स्टाफ के अन्य सदस्यों को बधाई दी है।