राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 नवंबर, 2015, शिमला

मुख्यतिथि सेवानिवृत जन सूचना अधिकारी सूरत सिंह शारटा ने होनहारों को किया पुरस्कृत

DAV-SNAIL-ROHRU6.11.15डीएवी पब्लिक स्कूल स्नैल द्वारा शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत अतिरिक्त जन सूचना अधिकारी एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश सूरत सिंह शारटा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील गांगटा ने विधिवत शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पटेल ईंजीनियरिंग के वरिष्ठ् प्रबंधक संतोष कुमार पाण्डे गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें अंग्रेजी नाटक ‘ वॉटर कंजर्वेशन’ , ‘रम्पलस्टिल्ट स्किन तथा हिन्दी नाटक ‘रविवार गायब है’ का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त मेरा अस्सी कली का लंहगा गीत पर राजस्थानी नृत्य, फैंसी डैस, तथा कपल डॉस इत्यादी कार्यकम पेश किए गए। इसके अलावा पहाड़ी गानों पर भी छात्रों नृत्य कर खूब रंग जमाया कार्यकम में  इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों जिसमें कि एकेडमिक ऐक्सेलेंस में सृजल रावत, रूबल, मृदुल झागटा, सुरेन्द्र थापा, सोम घरती, काजोल जागटा, अपरणा पॉडे, प्रॉजू चौहान, मेहाक रावत, इशिता ठाकुर, जीया बांशटू, विवके जागटा को पुरस्कृत किया गया। को-करिकुलर एक्टिविटिज़ में सुहासी, कारवी, मृदूल जागटा कनक चौहान, सक्शम मिशरा, सेजल रावत, प्रणव पाण्डे, अरणव वर्मा।

स्पोर्टस एक्सेलेंस अवार्ड में सुहाना चौहान, कृतिक भारद्वाज, समीर चौहान, द्वियांशु नौटियाल, अखिल झमियान, खुशी, कार्तिक भारद्वाज, पियुश भारती, सौरव ठाकुर, रिमझिम जागटा, गुनगुन को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त ओवर ऑल एक्सेलेंस श्रेणी में भी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम के अन्त में मुख्यअतिथि सूरत सिंह शारटा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों को सराहा।

Previous articleफागली स्कूल का वार्षिक समारोह; छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मचाई धूम
Next articleनाटियों पर झूमे छराबड़ा स्कूल के बच्चे; स्कूल के मेधावी छात्रों को बांटे पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here