राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 मई, 2016, शिमला 

????????????????????????????????????डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर सावड़ा में शनिवार को एल.के.जी. कक्षा के छात्रों की ओर से फै्रशर डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के 62 छात्रों ने भाग लिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील गांगटा ने अपने प्रेरणात्मक व्यक्तव्य में कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देष्य छात्रों को मंच प्रदान कर उनकी अंत प्रतिभा को उजागर करना था, जिससे दैनिक जीवन में विद्यार्थी के अन्दर छिपा डर एवं झिझक खत्म हो सके। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रैम्प वॉक आकर्षण का केंद्र रही।

इस कार्यक्रम में मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। धैर्य नागटा मिस्टर एवं त्रिवेणी को मिस फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा आध्या वर्मा एवं अनिरूद्ध चौहान रनर अप रहे। इस कार्यक्रम में रजनीश वर्मा एस.डी. ओ. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सरस्वती नगर बतौर मुख्यातिथि तथा संजीव मोक्टा विशेष अतिथी के रूप में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त संजीव पनाटू, यशपाल शर्मा विभा पाण्डे और कुमारी पूनम बतौर निर्णायक कार्यक्रम के दौरान शामिल रहे।

Previous articleOrchid Tiny Tots Honour Mothers
Next articleतारादेवी मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here