कीकली रिपोर्टर, 29 सितम्बर, 2018, शिमला
दयानंद पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय पी टी डिसप्ले समारोह का समापन हो गया। पी टी डिसप्ले समारोह में स्कूल के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने सांगीतिक ध्वनियों पर शानदार पी टी ड्रील का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावक वर्ग को आत्म-विभोर कर दिया।
विद्यार्थियों की शत–प्रतिशत प्रतिभागिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। जूनियर विंग के तमाम विद्यार्थी वर्ग के अभिभावक इस अवसर पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे। अभिभावक वर्ग ने अपने होनहारों की प्रस्तुतियों पर हौंसला अफजाई करते हुए बच्चों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को आवश्यक करार दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। राष्ट्रगान के साथ पी टी डिसप्ले समारोह के समापन की घोषणा की गयी।