राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 अक्टूबर, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में 23वें चिल्ड्रन कांग्रेस साइंस विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें उपमंडल चौपाल के तीन शिक्षा खंडों के 25 स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य आचार्य नूर मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नेरवा मोही राम चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता छात्रों को पारितोषिक वितररित किए।
विद्यालय के गतिविधि प्रभारी डॉ. कुंदन समटा ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रामीण वर्ग में शामठा अर्बन वर्ग में डीएवी चौपाल प्रथम रहे। उच्च विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भी शामठा स्कूल व डीएवी स्कूल चौपाल ने बाजी मारी। वरिष्ठतम वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया। विज्ञान क्रियाओं में सब जूनियर वर्ग के ग्रामीण वर्ग में स्वाति प्रथम आंचल द्वितीय, शहरी वर्ग मेंस ानिया चौहान प्रथम व प्रियांशी दूसरे स्थान पर रही। उच्च स्तर के ग्रामीण वर्ग में ईशान प्रथम शिवानी द्वितीय शहरी वर्ग में शीतल प्रथम व चेतना नेगी द्वितीय स्थान पर रही। वरिष्ठतम वर्ग में तनुजा व यशिका क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार साइंस मॉडल में अक्षिता प्रथम, योगेश रांटा द्वितीय व तपस्या मोटा तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान मेले का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा गठित विशेष दल के सदस्यों लाल चंद, प्रकाश कुमार, पवन ठाकुर, प्रदीप कंवर व क्विज मास्टर राकेश कटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर समन्वयक आकशदीप, संजय दफराईक, सुरेंद्र तंगड़ाईक, श्याम ठाकुर, जयलाल हरजेट, रमेश कामटा एवं विज्ञान संकााय के समस्त अध्यापक एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद एवं मुख्यातिथि एमआर चौहान ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों व छात्रों को बधाई दी।