राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 नवंबर, 2015, शिमला

BlueBellsSHOGI-A-F-(2)ब्लू बेल पब्लिक स्कूल शोघी ने स्कूल का वार्षिक उत्सव ग्राम पंचायत थड़ी में आयोजित किया। इस अवसर पर मिनोचा इंडस्ट्रीज के मालिक सोनिया मिनोचा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का खूब मनोरंजन किया। बच्चों ने देश भक्ति के गीत, पहाड़ी नाटियां, गाने, हास्य नाटक व तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान बच्चों ने योगा का भी खूब आनंद उठाया।

BlueBellsSHOGI-A-F-(1)इस मौके पर मौजूद मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल के बेस्ट हाऊस ब्यास, स्कूल में प्रथम रहे केजी के मयंक, फस्र्ट की पूजा, दूसरी की ललिता, तीसरी क्लास की यूरिज, चौथी क्लास की कशिश, पांचवी के गरीश, छठी कक्षा के जतिन, सातवीं की सुकृति, आठवीं की कृतिका को पुरस्कार  देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण शर्मा ने मुख्यातिथि कास्वागत व धन्यवाद किया स्कूल के अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया। इस दौरान स्कूल के एमडी एवं जिला कांग्रेस के सचिव जितेंद्र ठाकुर, थड़ी की प्रधान आशा कश्यप, उपप्रधान नरवीर शर्मा, पूर्व उपप्रधान नरेंद्र, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकृष्ण शांडिल, श्रीकांत भारद्वाज, पूर्व प्रधान भूराम शर्मा, पूर्व बीडीसी पवन शर्मा भी मौजूद रहे।

Previous articleनैशनल टूथ ब्रशिंग डे; दिन में दो बार करे टूथ ब्रश : विशेषज्ञ
Next articleमैथ व साईंस पर आधारित कार्यशालाएं; 20 खंडों में करवाई जाए कार्यशालाएं : सुरेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here