राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 नवंबर, 2015, शिमला

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के अंतर्गत गणित एवंम् विज्ञान विषयों पर छह दिवसीय जिला संसाधन समूह कार्यशाला का समापन कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में जिला शिमला के 20 शिक्षा खंडों से आए 55 गणित/विज्ञान अध्यापकों ने डीआरजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य स्त्रोत व्यक्ति के रूप में गौरव कुमार, नरेश भारद्वाज, सुदर्शन कुमार (गणित) तथा राम स्वरूप (विज्ञान) के अध्यापकों नेे पूर्णत: गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया।  जिसमें 6 से 8वीं कक्षाओं के गणित/विज्ञान विषय से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।

डाईट की ओर इस कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यापक प्रशिक्षण समन्वयक नीरज महाजन द्वारा करवाया गया और निरूपमा धंजल, अनुराधा शर्मा तथा सुनील बनयाल ने अपने-अपने विषयों पर प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की।  कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य ने इस कार्यशाला को सफल रूप से जिला के 20 शिक्षा खण्डों में करवाने का आग्रह किया।

Previous articleब्लू बेल पब्लिक स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम; मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Next articleदयानंद पब्लिक ने जीता फाइनल; चैप्सली को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here