कीकली रिपोर्टर, 30 सितम्बर, 2018, शिमला
चैपस्ली स्कूल में वार्षिक फ़ेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान साल भर पढ़ाई में मशरूफ़ रहने वाले विद्यार्थियों ने स्टाल पर सजाए गए विभिन्न लजीज़ व्यंजनों के जमकर चटखारे लिए तो वहीं गेम्स स्टॉल में शामिल होकर कई इनाम भी हासिल किए।
वार्षिक फ़ेस्ट में स्कूल प्रांगण में लगे गेम्स स्टाल में बच्चों ने भाग लेते हुए लकी डिप, रिंग द डक, बिग माउथ, शूट द बलून, क्वाइन गेम व चॉकलेट व्हील गेमस में हाथ आजमाया तो वहीं छात्राओं ने प्लेस द बिंदी गेम का खूब आनंद उठाया। अध्यापक-अध्यापिकाओं में किर्ति, अंजु, सरला, शैली, प्रीति, अनन्ता व सीमा तोमर के साथ-साथ विपिन, अरुण, कमल, सुभाष, शशि वर्मा व गवीश, राकेश, राजेन्द्र व भीष्म द्वारा लगाए गए खेल स्टालों पर बच्चों की खेल प्रतिभा का खूब टेस्ट लिया गया।
गेम्स में जीत की लय पकड़ने वाले बच्चों की अध्यापक वर्ग ने खूब होंसला अफजाई की तो वहीं अन्य अध्यापकों में हरिन्द्र, नीरू, निधि व रीता के तंबोला, रेक्वेस्ट कोर्नर, प्रीजर्व व दिस एन दैट स्टाल पर कारीगरी से पेश की गईं नायाब आइटम ने बच्चों व अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित किया व अभिभावकों द्वारा लुभावनी वस्तुओं की ख़रीदारी की गयी। इस दौरान अध्यापक वर्ग द्वारा बनाएँ गए लजीज़ व्यंजनों में छात्रों ने सांभर वड़ा, पाव भाजी, समोसा, चोकला, गोलगप्पे पापड़ी व गुलाब जामुन, जैसे अनेक व्यंजनों के जमकर चटखारे लिए।
इस दौरान फ़ेस्ट मे मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने भी मनोरंजन की इन घड़ियों का खूब आनंद लिया व बच्चों संग हंसी के पल बिताए। वार्षिक फ़ेस्ट के इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शना डोगरा ने कीकली से बात करते हुए विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजनों को आवशयक करार देते हुए फ़ेस्ट को छात्रों व अध्यापकों के बीच आपसी सामंजस्य व तालमेल बढ़ाने के साथ–साथ मनोरंजन व खुशी का दिन करार दिया जिसका न केवल विद्यार्थी बल्कि अध्यापक वर्ग द्वारा भी वर्ष भर इंतजार किया जाता है ।