कीक्ली रिपोर्टर, 13 जून, 2015, शिमला
श्रीमती प्रतिभा सिंह, अध्यक्षा रैडक्रास सोसाइटी, अस्पताल कल्याण शाखा ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय रैडक्रास मेले का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में लोगों से रैडक्रास की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि हमें रैडक्रास संस्था को वित्तीय सहायता प्रदान कर परोक्ष रूप से मानवता की सेवा करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसाइटी हिमाचल प्रदेश शाखा दिन-रात गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में कार्यरत है। सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा रैडक्रास की गतिविधियों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है । इसके तहत हर पंचायत में रैडक्रास के स्वयंसेवक तैयार किए जा रहे हैं जो कि किसी भी आपात स्थिति में मानव कल्याणार्थ गतिविधियों को चलाने में अह्म भूमिका निभा सकते हैं ।
श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश रैडक्रास सोसाइटी द्वारा त्वरित सहायता और पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की जाए । उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसाइटी द्वारा गरीब व निर्धन लोगों को आर्थिक सहायता, रोगी वाहन सेवा, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जॉंच शिविर सहित कई सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । रैडक्रास सोसाइटी द्वारा रोगियों के लिए स्वैच्छिक सेवाएं, कृत्रिम अंग, बैसाखी, ऐनके, लैंस, स्टैªचर, व्हील चेयर, वस्त्र/कम्बल आदि भी जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर प्रदान किए जा रहे हैं।
श्रीमती प्रतिभा सिंह ने इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल व प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उपकरण भी प्रदान किए ।
इससे पूर्व श्रीमती पूनम चौहान, सचिव, अस्पताल कल्याण शाखा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा जादू की जीप, आई.ए.एस. आफिसरज़ वेल्फेयर एसोसिऐशन द्वारा तम्बोला का आयोजन, पुलिस आफिसरज़ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्टॉल, पी.डब्ल्यू.डी., करागार विभाग, वन विभाग, पर्यटन विभाग, पुष्प प्रदर्शनी, पुलिस विभाग द्वारा डॉग शो, आई.जी.एम.सी. द्वारा फूड स्टॉल, जिला रैडक्रास सोसाइटी द्वारा फूड स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेवी शो, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी, बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों सहित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।
रैडक्रास मेले में राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्क्ड़ बाजार, लौरेट पब्लिक स्कूल, आरूषी स्कूल ऑफ होप के छात्रों और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आकर्षक संास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने मुख्यातिथि और सभी गणमान्य लोगों का मेले में पधारने पर आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि रैडक्रास सोसाइटी अस्पताल शाखा की अध्यक्षता, श्रीमती प्रतिभा सिंह व अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस, श्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले सप्ताह एक लाख रूपये, खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, श्री जी.एस.बाली ने 51000 रूपये, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने 21000 रूपये तथा मुख्य संसदीय सचिव, श्री नन्द लाल ने 20000 रूपये की राशि रैडक्रास सोसाइटी के लिए अंशदान के रूप में प्रदान की है ।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल, जिला शिमला अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा मल्होत्रा, राज्यपाल के प्रधान सचिव व महासचिव रैडक्रास सोसाइटी श्री संजय गुप्ता, ए.डी.एम. शिमला श्री डी.के.रत्न रैडक्रास सोसाइटी के सचिव श्री पी.एस.राणा, सदस्यगण और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
[mudslide:picasa,0,keeklimagazine@gmail.com,6159907116298905233]