राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, २१ अप्रैल, २०१८, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) स्कूल लक्कड़ बाजार और राजकीय माध्यमिक स्कूल शांकली में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस दौरान आई.जी.एम.सी. शिमला के क युनिटी हैल्थ विभाग से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। विशेषज्ञों ने इस दौरान स्कूली बच्चों को अपने हाथ साफ रखने की सलाह दी। उनका कहना था कि बिना हाथ धोए खाना खाने से कई बीमारियां होने की संभावना रहती है। ऐसे में कुछ भी खाने से पहले हाथ को साफ पानी और साबुन के साथ धोना चाहिए। यदि सभी इस तरह की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
बच्चों को आसानी से स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए आज के दिन को हैंडवॉश दिवस के रुप में मनाया गया। विशेषज्ञों ने बच्चों को स्वच्छता का ज्ञान अन्य को बांटने की सलाह भी दी। इसके अलावा अपने स्कूल, घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की सलाह दी। साथ ही पानी को उबालकर पीने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन ने इस दौरान आई.जी.एम.सी. शिमला से आए विशेषज्ञों का जानकारी देने के लिए आभार जताया।