कीक्ली ब्यूरो, 3rd दिसंबर, 2015, शिमला
विकलांगजनों के पुनर्वास व प्रोत्साहन के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस ने आज विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह विचार ढली स्थित विशेष योग्यता वाले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
यूनुस ने कहा कि यह दिवस इस वर्ग को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के चिंतन का दिन है। आज के दिन हम सभी को प्रण लेना है कि हम सक्रिय होकर इनके विकास के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं विकलांगजनों के पुनर्वास व प्रोत्साहन के लिए आरंभ की गई है।
जिला प्रशासन के माध्यम से प्रत्येक उप मण्डल व अन्य स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ विकलांगजनों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं का भी अत्यंत सहयोग समय-समय पर मिलता है। इन संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रशासन द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्रदान भी की जा रही हैं। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा बच्चों को 213 वार्मर भी प्रदान किए।
दो दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कार भी वितरित किए, जिसमें छह से 10 वर्ष तक के श्रवण व वाणी बाधित बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़ में हनीफ प्रथम, साहिल द्वितीय व भुवनेश्वर तृतीय रहे। 11 से 14 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में शिवम मिश्रा प्रथम, सुनील ठाकुर द्वितीय व कमल किशोर तृतीय रहे। 15 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में नीरज प्रथम, हंसराज द्वितीय व लोमेश्वर तृतीय रहे।
दृष्टिबाधित कन्याओं की 200 मीटर दौड़ में आशा प्रथम व वीना द्वितीय रही। श्रवण बाधित कन्याओं की 200 मीटर दौड़ में अनुराधा प्रथम व रीना द्वितीय रही। दृष्टिबाधित कनिष्ठ वर्ग बी-1 की 50 मीटर दौड़ में रीतिक प्रथम, प्रियांश सोनी द्वितीय व राहुल तृतीय रहे। इसी वर्ग की 50 मीटर के वरिष्ठ वर्ग की बी-1 दौड़ में देशराज प्रथम, निशांत द्वितीय तथा रोहित तृतीय रहे। दृष्टिबाधित वरिष्ठ वर्ग की 50 मीटर की बी-2 में अभिषेक प्रथम, सतीश द्वितीय तथा संजय तृतीय रहे।
मूक व बधिर बच्चों की शॉटपुट प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, हरीश द्वितीय व दीपक तृतीय रहे, जबकि इसी वर्ग की कन्या प्रतियोगिता में पोर्टमोर की आशा प्रथम, निशा द्वितीय व शिल्पा तृतीय रही। शतरंज प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित बालक में संजय प्रथम, सतीश द्वितीय तथा देशराज तृतीय रहे। कन्याओं की प्रतियोगिताओं में पोर्टमोर की निशा व शिल्पा द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में उड़ान संस्था के अर्जुन प्रथम, पायल द्वितीय व अभी संस्था के अंशुल तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग अभी संस्था के अभिषेक प्रथम, नीरज द्वितीय व साहिल तृतीय रहे। ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान के छात्र गौतम ने चित्रकला में प्रथम, निखिल ने द्वितीय तथा डम्पी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी संस्थान के वरिष्ठ वर्ग में अभिषेक ने प्रथम, धर्मपाल ने द्वितीय तथा मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता की कन्या वरिष्ठ वर्ग में पोर्टमोर की सुखविंद्र प्रथम, सोनिया द्वितीय व सुनीता तृतीय रही, जबकि आरूषी संस्थान के आरूषी प्रथम, अर्नव द्वितीय व सात्विक तृतीय रहे। रस्साकस्सी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा तथा म्यूजिकल चेयर में ढली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान के हरीश प्रथम रहे।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी श्री ओंकार चंद ने मुख्यतिथि का स्वागत किया व प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला लोक सम्पर्क विभाग के माध्यम पूजा कला मंच तारादेवी के कलाकारों द्वारा नाटिका व गीत भी प्रस्तुत किए गए। अभी, उड़ान, आरूषी शाईनिंग स्टार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, दृष्टि व वाणी बाधित स्कूल ढली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध (मुख्यालय) श्रीमती अंजुम आरा, उप निदेशक शिक्षा (उच्च) श्री अजय शर्मा, जिला यूवा सेवा एवं खेल विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान विभाग के उच्चाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।