राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 दिसंबर, 2015, शिमला

घुमारवीं में आयोजित स्पर्धा में 12 टीमों ने लिया भाग राजकीय माध्यमिक छात्र विद्यालय घुमारवीं में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता से छात्र सोमवार को लौट आए हैं। स्कूल प्रबंधन ने उनका स्कूल में लौटने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में राज्य से 12 टीमों ने भाग लिया, जिन्हे पछाड़कर ठियोग विद्यालय के छात्रों ने खिताब पर कब्जा जमाया है।

स्कूल के संगीत शिक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने के साथ ही विद्यालय की टीम का चयन मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रों की इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. भरत कश्यप व सभी शिक्षकों ने छात्रों तथा संगीत शिक्षक प्रदीप शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों से इसी तरह का स्तर बनाए रखने का भी आह्वान किया और साथ ही भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं दी है।

Previous articleहिमालयन छराबड़ा में फेयरवेल
Next articleविकलांगजन का पुनर्वास व प्रोत्साहन सांझी जिम्मेदारी-यूनुस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here