कीकली रिपोर्टर, 5 सितम्बर, 2018, शिमला
विद्यार्थियों ने अध्यापकों को फूल व ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर दी बधाई
स्कूली बच्चों द्वारा विभिन सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम किए गए आयोजित
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी के स्वर्ण पब्लिक स्कूल में धूम रही । इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों को फूल व ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान स्कूल अध्यापिका निधि द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की उपलब्धियों के बारे में विवरण दिया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई जिनमें दानिश ने लॉन्ग लाइफ टू टीचर तो वहीं छठी कक्षा की छात्राओं मेघा, श्रीष्ठि ने पंजाबी नृत्य पेश किया ।
इस दौरान नवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डांस पेश किया व हरप्रीत व अन्नु द्वारा अध्यापिकाओं के सम्मान में कविता गाईं गई । संस्कृति, मेघा, श्रीष्ठि व मुस्कान ने “अध्यापिकाओं द्वारा जीवन में अनुसाशन सीख महत्त्व” पर लघु नाटिका प्रस्तुत की ।
स्कूल प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने अध्यापिकाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक वर्ग द्वारा सिखाया गया पाठ केवल आज ही बच्चों के काम नहीं आएगा बल्कि भविष्य कि पीढ़ी भी उस पर अमल करेगी, इसलिए हमें अपने आपको आजकी बदलती हुई पीढ़ी के साथ बदलकर बच्चों को अच्छे इंसान बनने में सहायक होना है, ताकि वे परिवार व समाज का नाम रोशन कर सके ।