कीकली रिपोर्टर, 6 सितम्बर, 2018, शिमला

चित्रकला, प्रश्नोत्री व भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जीते इनाम  

विद्यार्थियों व अभिभावकों को पदार्थों व अनुपयोगी वस्तुओं के सही निपटान की जानकारी की प्रदान 

GSSS Mailan Schoolराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को विद्यार्थियों व अभिभावकों को पदार्थों और अनुपयोगी वस्तुओं के उपयोग की जानकारी प्रदान की गयी । विज्ञान अध्यापिका तृप्ता ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को नीले, काले व हरे कूड़ेदानों के प्रयोग के सबंध में विस्तृत जांकारी प्रदान की । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्द्र बाली ने अपने संदेश में प्लास्टिक की गंभीर समस्या को अभिभावकों के सामने रखा और इसका कम से कम उपयोग करने का संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधे भी रोपे गए ।

GSSS Mailan Schoolइस दौरान विद्यार्थियों ने चित्रकला, प्रश्नोत्री व भाषण प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में इन्दिरा सदन के भरत ने प्रथम व नेहरू सदन के आयुष ने दूसरा स्थान हासिल किया । प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में नेहरू सदन के प्रतीक व पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सुभाष सदन के दिनेश व गोपाल दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं भाषण प्रतियोगिता में टैगोर सदन की सानया प्रथम जबकि इन्दिरा सदन की एरिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

Previous articleशिक्षक दिवस पर स्वर्ण पब्लिक स्कूल में रही धूम
Next article“Miracle Is You” — Resonates at St Bede’s College

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here