राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 15 अक्टूबर, 2016, शिमला
एचपी जोन से 12 डीएवी स्कूलों ने लिया भाग; छात्रा वर्ग में डीएवी लक्कड़ बाजार प्रथम; छात्र वर्ग में नाहन रहा अव्वल
इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में डीएवी नैशनल स्पोट्र्स के बैनर तले राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसवर पर हिमाचल प्रदेश युवा एवं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक सुमन रावत मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलते हुए उत्तम प्रदर्शन करने का संदेश दिया।
डीएवी लक्कड़ बाजार की प्रधानाचार्य कामना बेरी ने बताया कि डीएवी के नैशनल स्पोट्र्स को अब स्कूल गेम्ज फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो गई है। इसका लाभ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मिलेगा।
इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग अंडर-19 खिलाडिय़ों के लिए किया गया। इसमें एचपी जाून के करीब 12 डीएवी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें डीएवी लक्कड़ बाजार, न्यू शिमला, दयानंद पब्लिक स्कूल, टुटू, डीएवी नाहन, सोलन, कुमारहट्टी नादौन, रिकांगपिओ, रामपुर, दाड़लाघाट व कोटखाई के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल सोलन की टीम रनरअप रही व डीएवी लक्कड़ बाजार शिमला की टीम विजयी घोषित की गई। छात्र वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन की टीम रनरअप रही जबकि दयानंद पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही।
स्कूल की प्रधानाचार्य कामना बेरी ने विजयी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए शुभकामनाएं दी।