राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 21 नवंबर, 2015, शिमला
फेज-टू इंटरेक्टिव बोर्ड के तहत समार्ट कक्षाएं अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोली में भी शुरू हो गइ है। इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू ब्वायज में फेज-वन इंटरेक्टिवबोर्ड के माध्यम से कक्षाएं लग रही है। अब समोली स्कूल में समार्ट कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है,। इन कक्षाओं को लेकर स्कूल के सभी छात्रों में भारी उत्साह देखा जा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम रौंगटा ने जानकारी दी है कि कि समार्ट कक्षाओं से स्कूल के छात्रों में काफी खुशी है। उनका कहना है कि इस तरह की कक्षाओं से समझने और सोचने की शक्ति में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
समोली स्कूल के अलावा जिला शिमला के तहत 14 स्कूलों में भी समार्ट कक्षाएं लगवाने की तैयारी चल रही है। समोली स्कूल में इस संदर्भ में 2 नवंबर से 7 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सुंदरनगर, कई, जगोठी, भलून कैंची, समरकोट, शेखल, बलसा, सीमा, समोली बटटू और करासा स्कूल से आए करीब 50 अध्यपकों ने भाग लेकर समार्ट कक्षाओं की तकनीक को सीखा। समोली स्कूल से कंप्यूटर शिक्षक राजीव साप्टा ने बताया कि स्कूल में लागू हुए डिजिटल सिस्टम में 252 जीबी डाटा बेस लोडिड है। टच सिस्टम से चलने वाली इंटरेक्टिव बाइट बार्ड जो प्रोजेक्टर से चालित होती है, जिसमें 9वीं से लेकर बाहरवी तक की कक्षा के लिए सभी प्रकार के सेलेबस ऑडियो, विडियो और टेक्सट में उपलब्ध है, जिन्हें अध्यापक आसानी से छात्रों को समझा सकता है। अब तक जो प्रणाली कई स्कूलों समार्ट क्लास के अंतर्गत शुरू हुई है, उसका डाटा बेस इतना विस्तृत और लार्ज नहीं है, जिससे समोली स्कूल ऐसी विस्तृत प्रणाली को इस्तेमाल करने वाला पहला स्कूल बन गया है। इस प्रणाली से कम्यूटर, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, सामाजिक, विज्ञान सहित कई विषयों का अध्ययन अध्यापक और छात्रों के लिए काफी आसान हो जाएगा।